मोटर चोर गिरोह सक्रिय, पिछले 8 दिन में चुराई 2 मोटरें अबोहर कुल्लार (बलुवाना न्यूज पंजाब) : फाजिल्का जिले के कुलार गांव में मोटर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोर खेतों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। बलुवाना न्यूज पंजाब चोर पिछले 8 दिन में दो मोटर चुरा चुके है। पहली बार राजीव कसनिया के खेत से मोटर चुराई 8 दिन बाद 2.2.23 रात 12 pm के बाद आजाद कसनिया के खेत से 10 एचपी की मोटर चोर ले उड़े बताया जा रहा है कि चोरों ने 26.1.23 तारीख को राजीव कासनीया के खेतों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मोटर चोर गिरोह से किसान परेशान हो गए है। उन्होंने कहा कि सारा सीजन मोटर खरीदने में ही निकल गया। एक खेत को निशाना बनाते लाखों रुपए का चोरी करके फरार हुए चोर बीती रात चोर की तरफ से 2 खेत को 2 बार निशाना बनाते लाखों रुपए का समान और मोटर चोरी करके फरार होने का समाचार मिला है। किसानों को चिंता सता रही है कि ऐसे कैसे घर चलेगा। किसानों ने बताया कि शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस आज तक एक भी चोर नहीं पकड़ पाई।
मोटर चोर गिरोह सक्रिय, पिछले 8 दिन में चुराई 2 मोटरें अबोहर कुल्लार (बलुवाना न्यूज पंजाब) : फाजिल्का जिले के कुलार गांव में मोटर चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। चोर खेतों में चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। बलुवाना न्यूज पंजाब चोर पिछले 8 दिन में दो मोटर चुरा चुके है। पहली बार राजीव कसनिया के खेत से मोटर चुराई 8 दिन बाद 2.2.23 रात 12 pm के बाद आजाद कसनिया के खेत से 10 एचपी की मोटर चोर ले उड़े बताया जा रहा है कि चोरों ने 26.1.23 तारीख को राजीव कासनीया के खेतों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। मोटर चोर गिरोह से किसान परेशान हो गए है। उन्होंने कहा कि सारा सीजन मोटर खरीदने में ही निकल गया। एक खेत को निशाना बनाते लाखों रुपए का चोरी करके फरार हुए चोर बीती रात चोर की तरफ से 2 खेत को 2 बार निशाना बनाते लाखों रुपए का समान और मोटर चोरी करके फरार होने का समाचार मिला है। किसानों को चिंता सता रही है कि ऐसे कैसे घर चलेगा। किसानों ने बताया कि शिकायत देने के बावजूद भी पुलिस आज तक एक भी चोर नहीं पकड़ पाई।